गरियाबंद के फिंगेश्वर श्रदांजलि सभा में पहुचे स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव से लोगों ने नए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को जल्द शुरू करने की मांग की
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव आज फिंगेश्वर राजमहल पहुंच शोक संतप्त परिजनों से मिलकर दिवंगत स्वर्गीय राजा महेंद्र बहादुर सिंग को श्रद्धांजलि अर्पित किया, मौके पर उन्होंने उनके साथ बिताए अविस्मरणीय पलो को याद कर भावुक हो गए, मंत्री टी एस सिंहदेव ने राजा महेन्द्र बहादुर सिंग की आकस्मिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबने प्रदेश के एक कर्मठ नेता जन प्रतिनिधि एक महान हस्ती को खोया है, जिसकी भरपाई हम जिंदगी भर नहीं कर पाएंगे ।
गरियाबंद के फिंगेश्वर पहुचे पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने हाल में सम्पन्न हुवे मरवाही चुनाव में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने की बात कही, वही मौके पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के मांग के अनुरूप नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग किये जाने से स्वास्थ मंत्री ने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों से मौके पर जानकारी लेते हुए लोगो को शीघ्र अस्पताल प्रारंभ किये जाने आस्वस्त किये है, इस दौरान गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू,फिंगेश्वर के युवा कांग्रेस नेता करीम खान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव रूपेश साहू, गरियाबंद युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सरकार, एनएसयूआई नेता केशु सिन्हा, युवराज सिन्हा, खिलेश साहू, खेमू साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और युवा कांग्रेसी नेता मौजूद रहे