गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,कुम्हरमरा के जंगल मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाली
Tuesday, November 24, 2020
Edit
गरियाबंद के पांडुका थाना क्षेत्र में 9 नवंबर को अतरमरा के जंगल मे मिले लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, पुलिस ने मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल 5 नवंबर को मृतक उमेश निषाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट पांडुका थाने में दर्ज करायी थी, जिसके बाद उमेश निषाद की अतरमरा के जंगल मे छत विछत स्थिति में लाश मिली थी ।
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच शुरू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट की चपेट में आने से मौत की पुष्टि हुई थी, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पांडुका थाना पुलिस ने जांच शुरू की और जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया अतरमरा में रहने वाले बसंत ध्रुव अपने खेत मे मछली की चोरी रोकने के लिए मेड में तार बिछाकर रखा करता था, जिस पर करंट प्रवाह होता था, पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ मृतक उमेश निषाद भी मछली मारने जाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी, घटना की जानकारी खेत मालिक बसंत ध्रुव को जैसे ही हुई उसने अपने अन्य साथियों ललित राम सौरा, हेमराज ध्रुव, चंद्रशेखर सौरा के साथ लकड़ी का चैली बनाकर लाश को पास के जंगल मे फेक दिया, लकड़ी की चैली को पुलिस ने जब्त कर लिया है, इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 201, 34, भादवि एवं 135 विद्युत अधिनियम 2003 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
Previous article
Next article