गरियाबंद -मुड़तराई में पँचायत प्रतिनिधियों ने किया मितानिनों का सम्मान - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद -मुड़तराई में पँचायत प्रतिनिधियों ने किया मितानिनों का सम्मान

 


    राजिम - क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेन्जरा के आश्रित ग्राम मुड़तराई में मितानिन दिवस के अवसर पर समस्त मितानिनों का साड़ी व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर सभी ने मितानिनों के सेवा संघर्ष व कार्य को सराहा व उनके कार्य पर अपने सहयोग की बात कही। इस दौरान ग्राम की मितानिन श्रीमती नैनी वर्मा व श्रीमती राधाबाई जोशी को अतिथियों ने सम्मानित किया। उपस्थित जनपद सदस्य प्रतिनिधि तुलस साहू ने कहा कि मितानिन स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ पंचायत के सेवा कार्य का अटुट अंग है जिसके सम्मान करने का आज हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उपसरपंच देवनारायण साहू ने कहा मिनानिनों ने कोविड 19 के समय ग्रामीणों को जागृत करने का कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से किया है जो प्रसंशनीय है। इस अवसर पर पहल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हुलासराम साहू,ग्राम कोटवार श्रीमती जानकी बाई, पंचगण श्रीमती नीरा साहू,श्रीमती जागेश्वरी साहू,छबि ध्रुव, मानसिंह ध्रुव, शोभा वर्मा,ताराचंद ध्रुव, लखन वर्मा,हरिकांत साहू व षष्टम साहू आदि उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads