गरियाबंद -राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को निशुल्क चना बीज का वितरण
कृषि विभाग विकासखंड फिंगेश्वर के तत्वावधान में आज ब्लॉक के ग्राम पंचायत रवेली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत लगभग 50 हेक्टेयर भूमि हेतु किसानों को निशुल्क चना बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू व विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुष्पा साहू ने क्षेत्र के किसानों को दलहन तिलहन की खेती के लिए आग्रह करते हुए कहा कि अब क्षेत्र के किसान चना, उरद, मसूर आदि की खेती करें।चंद्रशेखर साहू ने क्षेत्र के किसानों को फसल चक्र अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि एक ही प्रकार की फसल लेने से भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण होती जा रही है हमें भूमि की उर्वरता को बनाये रखने के लिए फसल चक्र अपनाना अति आवश्यक है। दलहन तिलहन की फसल लेने से हमारी खाद्यान्न आवश्यकताओं की पूर्ति हमारे निकटतम स्थानों में हो जाती है जो सस्ती और सुलभ होती है।वही कृषि सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर जगदीश साहू,जनपद सदस्य दीपक साहू,सरपंच राधा साहू ने भी सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर जगन्नाथ साहू,सरपंच प्रतिनिधि लालजी साहू,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी.आर.साहू, के.पी साहू,के.के.साहू,ग्राम सेवक हेमन्त ध्रुव,,पन्नालाल यादव,सालिकराम कश्यप,बलदेव ध्रुव,ईश्वरी पटेल,दया राम,भुनेश्वर ध्रुव,रामनाथ यादव,उपसरपंच देवकुंवर यादव,पिंकी घोघरे,हलधर पटेल,घनश्याम ध्रुव, गुलशन यादव,पोखराज साहू,मिलाप साहू एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।