धान खरीदी से पहले गरियाबंद कलेक्टर और एसपी ने ओडिसा सीमा का मुआयना किया - state-news.in
ad inner footer

धान खरीदी से पहले गरियाबंद कलेक्टर और एसपी ने ओडिसा सीमा का मुआयना किया

 


 प्रदेश में धान खरीदी शुरू होने के पहले ओडिसा सीमा पर हलचल तेज हो गई है. अधिक दाम पर धान बेचने की फिराक में ओडिसा से गाड़ियों में धान भरकर आने वाले बिचौलियों पर लगाम कसने के लिए गरियाबंद कलेक्टर और एसपी ने ओडिसा सीमा का मुआयना किया. इस दौरान सीमा पर चेक पोस्ट बनाने के साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की बात कही.


ओडिसा के तीन जिलों के सीमा से घिरे देवभोग में बिचौलिये किसानों के घर धान डम्प कर रहे हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. गरियाबंद कलेक्टर के तौर पर ज्वानिंग लेने के बाद गुरुवार को नीलेश क्षीरसागर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ देवभोग दौरे पर पहुंचे. मुख्यालय से कलेक्टर सीधे पहले कालाहांडी-खुटगांव मुख्य मार्ग सीमा, फिर नवरंगपुर जिले के बरही सीमा को नजदीक से देखने पहुंचे. दिवनमुड़ा इलाके के छोटे व कच्चे रास्तों का भी मुआयाना किया.

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पिछली साल की भांति इस बार भी चेक पोस्ट लगेंगे. गुरुवार रात से ही चेक पोस्ट लगाने के निर्देश मातहतों को दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक धान डम्प करने वाले लगभग 100 लोगों की सूची भी बन गई है. किसानों को परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखते हुए जल्द ही जब्ती की कार्रवाई भी होगी. कलेक्टर ने अनुविभाग मुख्यालय से गायब रहने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई करने के अलावा जल्द ही रिक्त पड़े देवभोग तहसीलदार की नियुक्ति करने की बात कही है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads