छतीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभावसर पर,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक व जिला गरियाबंद के द्वारा शिक्षक सत्कार, अधिकार एवं प्रतिकार दिवस मनाया गया।
आज 1 नवम्बर को संविलियन दिवस व छतीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभावसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक व जिला गरियाबंद के द्वारा शिक्षक सत्कार, अधिकार एवं प्रतिकार दिवस मनाया गया।
गरियाबंद स्थित साईं मंदिर प्रांगण में शिक्षक गण उपस्थित होकर नए संविलियन हुए शिक्षकों का गुलाल व श्रीफल से स्वागत सत्कार कर सरकार के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया। तथा क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति, वेटेज आदि जायज विषयों पर शासन को स्मरण दिला कर अधिकार प्रदर्शित किया गया। तथा शेयर बाजार पर आधारित नए पेंशन के स्थान पर सुरक्षित पुराने पेंशन लागू करने प्रतिकार प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्षआरिफ़ मेमन ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, दानवीर साहू, थानसिंह सिन्हा, सलीम मेमन, सुरेश जगत, नितिन वखारिया, भगवंत कुटारे, जितेंद्र सोनवानी, द्वारिका सिन्हा, कोमल दीवान, बेनु राम साहू, मुकुंद कुटारे, दिनेश निर्मलकर, संजय यादव शिवनारायण तिवारी, यादलाल अग्रवाल, टेकराम सेन, वामन दीवान, सुरेश केला आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।