नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार
गरियाबंद नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में गरियाबंद पुलिस की त्वरित कार्यवाही मामला पीपरछेड़ी क्षेत्र का है जहां के एक प्रार्थी ने दिनांक 17.11.2020 को थाना पीपरछेड़ी में आकर स्वयं की नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा कर ले गया की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्रमांक 21/2020 धारा 363, 366, 376(2) भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया। अपराध पंजीबद्ध करने के पष्चात् घटना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिषा-निर्देष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्षन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पीपरछेड़ी सउनि इन्द्रकुमार आडिल द्वारा अपहृता तथा आरोपी पता तलाष में जुट गये। उल्लेखनीय है कि आरोपी के पता तलाष हेतु पुलिस टीम विभिन्न जगहों में दबिष देने के बाद मुखबीर सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर आरोपी नैकुराम नेताम को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार किया गया। जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेष कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेष किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पीपरछेड़ी सहायक उप निरीक्षक इन्द्रकुमार आडिल, आरक्षक कुबेर सिंह, महताब खान की सराहनीय भूमिका रही।