पेसा कानून है आदिवासियों के उत्कर्ष का आधार आदिवासियों के हित में सदैव खड़ी प्रदेश सरकार
गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने प्रदेश सरकार का जताया आभार ,पेसा कानून सामाजिक एवं धार्मिक रीतियों तथा सामुदायिक संसाधनो के परंपरागत प्रबंध व्यवहारो के अनुरूप होगी और प्रत्येक ग्राम सभा मे लोगो की परंपराओं एवं प्रथाओं के संरक्षण एवं संवर्धन, उनकी सांस्कृतिक पहचान, सामुदायिक संसाधनों एवं विवादों को प्रथा गत ढंग से निपटाने में सछम होगी! पेसा कानून अपनी परम्पराओ एवं प्रथाओं के अनुसार जनजातियों को स्थानीय स्तर का स्वायत शासन देने की संभावनाओ का अवसर प्रस्तावित करता है!यह कानून प्रदेश की कांग्रेस सरकार के जनघोषणा पत्र में उल्लेखित महत्त्वपूर्ण संकल्प था जिसकी पूर्णता हेतु सरकार ने अपनी वचनबद्धता को दोहराया है और प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री आदरणीय टी एस सिंहदेव जी आदिवाशी छेत्रो में समाजजनों से परिचर्चा कर इसे मूर्त रूपप्रदान कर रहे हैं!