गरियाबंद के फिंगेश्वर पुलिस ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया, - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद के फिंगेश्वर पुलिस ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया,


 गरियाबंद के फिंगेश्वर पुलिस ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया पुलिस ने ग्रामीणों से मेलजोल बढ़ाने के उद्देश्य से फिंगेश्वर पुलिस की ओर से थाना परिसर में आयोजन किया गया समारोह में मुख्य अतिथि निलेन्द्र बहादुर राजा साहब, बिसौहा हरित ,जिले के ए एसपी सुखनन्दन राठौर ,ए एसपी संतोष महतो,व टी एस कंवर, संजय ध्रुव एस डी ओपी गरियाबंद,विकाश बघेल गरियाबंद थाना प्रभारी,नयाब तहसीलदार प्रेमु साहू ,वेदवती दरियो फिंगेश्वर थाना प्रभारी ,आर के साहू राजिम थाना प्रभारी,उपस्थित रहे कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीणों के साथ पुलिस परिवार व शाहिद परिवार व पत्रकार उपस्थित रहे कार्यक्रम में शाहिद परिवार के सदस्यों का सम्मान कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया जिसके बाद मंच पर बच्चो एवं पुलिस परिवार के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर पहुचे अतिथियों ने खूब सराहा समारोह में उपस्थित जिला पुलिस उप अधिचक सुखनन्दन राठौर ने इस आयोजन को जनता पुलिस के बीच हो रहे प्रगाढ़ संबंधों का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह सहयोग व इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे!इस दौरान पुलिस के जवानों व बच्चो के द्वारा मंच पर एक से बढकर एक प्रस्तुति के माध्यम से लोगो की तालिया बटोरी  समारोह में शामिल लोगों का कहना था कि पुलिस की ओर से उठाया गया यह सराहनीय कदम है!इस अवसर पर फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवती दरियो व पूरा पुलिस के सभी स्टॉप व शाहिद परिवार व पत्रकार एवं ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads