नाबालिक को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार ' आरोपी को रायपुर से किया गया गिरफ्तार - state-news.in
ad inner footer

नाबालिक को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार ' आरोपी को रायपुर से किया गया गिरफ्तार


जिला गरियाबंद क्षेत्र में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित हो रहे अपराधों के रोकथाम एवं अपराधों पर नियंत्रण करने तथा अपराधियों पर लगाम कसने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा जिला गरियाबंद के सभी थाना प्रभारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । 


जिससे जिला पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा - निर्देश में थाना मैनपुर में महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाकर अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है । वही एडिशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने बताया कि  थाना मैनपुर क्षेत्रा के नाबालिक बालिका को दिनांक 07.10.2020 को बहला फुसलाकर व्यपहरण करने की रिपोर्ट पर थाना मैनपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि , का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा - निर्देश एवं मार्गदर्शन में उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर की टीम द्वारा दिनांक 19.11.2020 को मुखबीर से मिले सूचना के आधार पर बिरगांव रायपुर से किराये के घर में दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने एवं पीड़ीता को बरामद किया गया व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 366,376 ( 2 )  ipc 06 पाक्सो एक्ट जोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गरियाबंद में पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर , सउनि  हिमांचल ध्रुव , प्र.आर. योगेश चन्द्राकर , आरक्षक अजय सिंह पुरुषोत्तम डहाते , .सैनिक गायत्री यादव की सराहनीय भूमिका रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads