सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवार को भाजयुमो ने किया आर्थिक सहयोग
गरियाबंद:- मालगांव में गत दिनों कांग्रेस नेत्री एवं गरियाबंद नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र व साथियों के द्वारा विवाद कर अपने चारपहिया वाहन से जानबूझकर तेज रप्तार गाड़ी चलाते हुए लगभग 11 लोगों को चपेट में लेकर घायल कर दिया था जिसमें 4 वर्ष के मासूम बालक मुनेश सिंन्हा की मौत मौके पर हो गई व उनके पिताजी सोहन सिंन्हा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू की अनुशंसा पर रायपुर एम्स में चल रहा है। आज भरतीय जनता युवा मोर्चा जिला गरियाबंद के कार्यकर्ताओं ने उनके परिवार जनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त किया व मुनेश सिंन्हा की आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन धारण कर उनके परिजनों को 13500 रुपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किया इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री राजू साहू एवं जिला प्रशिक्षण प्रमुख रिकेश साहू ने गरियाबंद मंडल के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि पीड़ित परिवार से सपंर्क बना कर सहयोग करते रहें व उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें।जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने मुनेश के प्रति संवेदना प्रकट किया दुख जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनता जा रहा है सत्ताधारी दल के लोग स्वयं को कानून से ऊपर मानकर अमानवीयता पर उतारू हो चले हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को आगे भी सहयोग करने की बात की। आर्थिक सहयोग देने में प्रमुख रूप से भाजयुमो जिला प्रशिक्षण प्रमुख रिकेश साहू व भाजयुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य विरेन्द्र कुमार साहू का विशेष योगदान रहा इस दौरान आर्थिक सहायोग दाता श्याम अग्रवाल(पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा),अंजू नायक,विकास साहू, दीपक साहू,होरी लाल साहू,रिंकू सचदेव,थानसिंग निषाद,राजा बनर्जी,टिंकू ठाकुर,वंशगोपाल सिंहा,धर्मेंद्र ध्रुव,लंबोदर साहू,रूपेश साहू,आशीष पांडेय,प्रेमलाल टोडर,नूतन देवांगन,भीम साहू,नागेंद्र देवांगन,सेवक निषाद,लिकेश्वर साहू,शरद यादव,डिगेश सिंहा,जितेंद्र ध्रुव,लेखराज नाग का सहयोग रहा।