किसानों का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 7 नवम्बर से राजिम में
ग्राम पंचायत सुरसाबाँधा द्वारा जब्त धान फसल को पीड़ित परिवारों को वापस दिलाने की मांग को लेकर पीड़ितों के पक्ष में तहसील कार्यालय राजिम के पास 7 नवम्बर को अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही व पीड़ित किसान भूख हड़ताल करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए तेजराम विद्रोही ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुरसाबाँधा में पंचायत पदाधिकारी और ग्राम के मुखिया स्वयं भी शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किये हुए हैं जिनकी संख्या 50 से ऊपर है और वे अपना फसल काटकर घर ले जा रहे हैं लेकिन 27 परिवारों को ही बेदखल करने उनकी फसल को जब्त किया जा रहा है जिसे तैयार करने पीड़ितों ने अपनी जमा पूँजी खर्च चुके हैं। कोरोनकाल में जहाँ सरकार अनाज और नगद राशि सरकार द्वारा सहायता के लिए यथासंभव प्रयास किया जा रहा है। ऐसे परिस्थितियों में ग्राम पंचायत द्वारा अनाज को छीनना न्यायसंगत नहीं है।