गरियाबंद में एक कलयुगी मामा ने ही किया था अपने भांजे का अपहरण, अपहरण करमांगी थी 5 लाख की फिरौती! - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद में एक कलयुगी मामा ने ही किया था अपने भांजे का अपहरण, अपहरण करमांगी थी 5 लाख की फिरौती!

 



गतियाबंद : बड़ी खबर है गरियाबंद जिले से जहां पुलिस ने 15 साल के बच्चे को किडनैप करने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है। गरियाबंद पुलिस के लिए यह अब तक सब की बड़ी सफलता है। बहुत ही प्लानिंग से की गई इस किडनैपिंग के केश को पुलिस ने बड़े ही सूझ बूझ से सुलझा लिया है। और  बहुत ही कम समय मे बच्चें को किडनैप करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। बच्चें को किडनैप करने वाला और कोई नही बल्कि उस बच्चे का मामा ही निकला। पूरा मामला अभनपुर ब्लॉक के ग्राम गातापार से शुरू होता है।


क्या है घंटना

अभनपुर के गातपार निवासी बच्चें के  पिता रमेश कुर्रे ने बताया कि आज करीब 1 बजे उसके बच्चे के ही मोबाइल नम्बर से फोन आया कि आप के बच्चे और उसके मामा को किडनैप कर लिए   है और 5 लाख रुपये की फ़िरौती की मांग करते हुए धमकाया की अगर पैसा नही दिए तो दोनों को जान से मार दूंगा।

बच्चे का मामा पर हुआ सक।

बच्चे के पिता ने बताया कि घटना के एक पहले फिंगेश्वर के बासीन निवासी उसके मामा गुमान सोनवानी अपने साथ बिना बताये गातपार से उठा कर ले आया था। फिर टिक दूसरे दिन किडनैपिंग और फ़िरौती का फोन आने से उनके के पिता को उसके मामा पर सक हुआ। 

बच्चें को अपहरण करने वाला आरोपी को पुलिस ने 5 घण्टे में ही किया गिरफ़्तार!

अपहरण की जैसे ही जानकारी गरियाबंद पुलिस को हुई तब पूरी टीम सक्रिय हो कर बच्चे की तलाश में जुट गए क्यो की किडनैपर ने फैराती नही देने पर बच्चे को जान से मार देने की धमकी दिया था। घटना की जानकारी आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा को हुई वे तत्काल गरियाबंद जिले में फिंगेश्वर थाना पहुचे और उनके निर्देश पर एक टीम गठित हुआ। जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मारदर्शन में टीम ने बच्चे की तलाश और अपहरण कर्ता को पकड़ने में जुट गई। और करीब 5 घंटे तक चली इस कार्यवाही में पुलिस को आखिरकर सफलता मिल ही गई और आरोपी गुमान सोनवानी को धमनी ग्राम में धर दबोचा। किडनैपर के पास से बच्चे को सही सलामत बचा लिया है। इस मामले में आगे की कार्यवाही और आरोपी से पूछताछ अभी जारी है। इस कार्यवाही में गरियाबंद पुलिस के साथ रायपुर, धमतरी, महासमुंद पुलिस टीम का विशेष सहयोग रहा

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads