पहल नवयुवक मंडल ने मनाया 20 वां राज्य स्थापना दिवस
राजिम :-छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 20 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों में खासा उत्साह और उल्लास देखने को मिला राजिम क्षेत्र के ग्राम मुड़तराई कोपरा में राज्य स्थापना की बीसवीं वर्षगाँठ के अवसर पर समाजसेवी संगठन पहल नवयुवक मंडल मुड़तराई के द्वारा अपने कार्यालय भवन में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर आरती व स्तुतिगान कर पूजा अर्चना की एवं उपस्थित लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष हुलासराम साहू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेयी जी के सौजन्य राज्य निर्माण समिति के अथक प्रयासों से यह राज्य का निर्माण हुआ है जिसको आगे ले जाने की जिम्मेदारी हमसब की है, संस्था के सचिव पुरंदर वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नद्रष्टा डॉ. खूबचंद बघेल और हमारे अनेक पूर्वजों के बलिदान व आंदोलन आज से बीस वर्ष पूर्व एक नवंबर 2000 को फलीभूत हुआ और निरंतर प्रगति करते हुए यह युवा राज्य असीम संभावनाओं को लेकर बीसवें वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस अवसर पर सालिकराम साहू, पिंटू वर्मा ,छत्रपाल वर्मा,दिलीप यादव,भेषधारी यादव, जय बड़ादेव महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष मौसमी ध्रुव, वार्ड पंच जागेश्वरी यादव बिहान योजना से जुड़ी हुई महिलाएं ललिता साहू, धर्मिन ध्रुव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।