गरियाबंद जिले में जुआ खेलते एक ही गांव के 10 लोग सपड़ाये, हजारों की नगदी और मोबाइल जब्त
गरियाबंद। पांडुका पुलिस ने जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों से नगदी, मोबाइल, मोटरसाइकिल और ताशपत्ती भी बरामद हुई है। पकड़े गए सभी आरोपी कोपरा गांव के निवासी है।
पुलिस को मुखबिर से गांव में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी। उसके बाद पुलिस ने शीतला तालाब की घेराबंदी कर जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कुल 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 18,780 रुपये नगद, 05 मोबाइल और 04 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ़ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पकड़े गए जुआरियों में शिव कुमार विश्वकर्मा पिता विजय विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष, गणेश सतनामी पिता संतोष सतनामी उम्र 19 वर्ष, कमल सोनवानी पिता संतु राम सोनवानी उम्र 29 वर्ष, सोनू टण्डन पिता स्व0 कन्हैय्या उम्र 28 वर्ष, ऐनु यादव पिता राम स्वरूप उम्र 29 वर्ष, देवेश साहू पिता कमलेश साहू उम्र 30 वर्ष, माधव पटेल पिता भरोसा उम्र 24 वर्ष,चंद्रिका प्रसाद सतनामी पिता दुकलहा उम्र 55 वर्ष, रोमनाथ सोनवानी पिता सुकलाल उम्र 32 वर्ष और भरत देवांगन पिता खेलावन उम्र 49 वर्ष शामिल है। पकड़े गए सभी जुआरी कोपरा गांव के निवासी है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जुआ के खिलाफ एक बार फिर लोगो से अपील की है। उन्होंने कहा है कि जुआ, सट्टा और शराब सामाजिक बुराई है, लोगो को इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने लोगो से ऐसी गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी समाजिक बुराइयों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत बघेल, सउनि नकुल सिदार, आर. जितेंद्र निर्मलकर, किशन पटेल, देवराम मनहर, मोहित ध्रुव और सैनिक रेख राम साहु की सराहनीय भूमिका रही।