केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानूनों , महिला सुरक्षा व बेरोजगारी के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर जम कर हल्ला बोले!
एन,एस,यू,आई राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी के नेतृत्व में भिलाई विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव,प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के तत्वधान में केंद्र सरकार के तीन काले किसान विरोधी कानूनों किसान मुद्दे के साथ महिला सुरक्षा व बेरोजगारी के खिलाफ़ रायपुर में 8 अकटुबर मसाल यात्रा,9 ओकटुबर को बिलासपुर में जनाधिकार यात्रा, 10 ओकटुबर मरवाही,गौरेला, पेंड्रा में जनाधिकार यात्रा,11 ओकटुबर मनेन्द्रगढ़ में जनाधिकार यात्रा एवं,12 ओकटुबर को सूरजपुर में जनाधिकार यात्रा का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन की जिसमें प्रथम पंचायत एवम् ग्रामीण विकास मंत्री व वर्तमान विधायक राजिम विधानसभा अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार गरियाबंद जिला एनएसयूआई की टीम व प्रदेश सचिव एवं फिंगेश्वर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू इस पांच दिवसी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर केंद्र सरकार के तीन काले किसान विरोधी कानूनों किसान मुद्दे के साथ महिला सुरक्षा व बेरोजगारी के खिलाफ़ अपना विरोध प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम पंचायत व ग्रामीण प्रदेश सचिव एवं जनपद उपाध्यक्ष फिंगेश्वर योगेश साहू ने कहा की 8 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक एनएसयूआई द्वारा चलाई गई जन अधिकार यात्रा के तहत हमने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया आज इस यात्रा का अंतिम दिन है इस यात्रा में हमारे साथ सैकड़ों की तादात में छात्र-छात्राएं हमारे साथ जन अधिकार यात्रा में भाग लिया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमने तीन मुद्दों पर इस यात्रा को रखा और आने वाले समय में भी हम केंद्र सरकार के खिलाफ इसी प्रकार अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
इस अधिकार रैली में मुख्य तौर पर राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी , प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला,रायपुर जिला अध्यक्ष अमित शर्मा , फिंगेश्वर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू,राजा देवांगन धमतरी जिला अध्यक्ष,विवेक यदु प्रदेश सचिव, गरियाबंद जिला एनएसयूआई कार्यकर्ता धनजय साहू , हर्ष यदु प्रमोद साहू उपस्थित रहे ।।