युवा कांग्रेस व गरियाबंद जिला Nsui के सयुंक्त नेतृत्व में राजिम के सुंदरलाल शर्मा चौक मे हथरस मामले को लेकर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। - state-news.in
ad inner footer

युवा कांग्रेस व गरियाबंद जिला Nsui के सयुंक्त नेतृत्व में राजिम के सुंदरलाल शर्मा चौक मे हथरस मामले को लेकर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

 


आज राजिम में युवा कांग्रेस व गरियाबंद जिला Nsui के सयुंक्त नेतृत्व में राजिम के सुंदरलाल शर्मा चौक में, हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना को लेकर बहन मनीषा को न्याय दिलाने व आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही कराने हेतु मोदी योगी सरकार के विरोध में नारे बाजी व  पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से रूपेश साहू महासचिव, करीम खान जिला महासचिव, योगेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर व प्रदेश सचिव NSUI छत्तीसगढ़, विकास राज नगर अध्यक्ष, मोतीलाल साहू, खेमू साहू विधानसभा उपाध्यक्ष, खिलेश साहू जिला उपाध्यक्ष, कुलेश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष, मुकेश भारती अध्यक्ष आई टी सेल, रामनारायण साहू सचिव ब्लॉक , सुंदर साहू सरपंच ग्राम सेमहरतरा, रामगुलाल साहू जिला मीडिया प्रभारी, भूपेंद्र पटेल आईटी सेल, NSUI कार्यकर्ता धनंजय साहू, हर्ष यदु, खुमेश निषाद, प्रमोद साहू, वाशु साहू, प्रीतम, देवेंद्र साहू, टीकम, माधव विश्वकर्मा, सहदेव, ऋषिराज, जनक, कुंदन साहू, पुरषोत्तम ध्रुव, चन्द्रहास साहू, धन्नु साहू, रोहित यादव, जगमोहन, गुलशन साहू, तामेश्वर साहू, मनोज बारले, राकेश मांडले व कांग्रेसीगण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads