राजीव लोचन कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पुजारी संमिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण
छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में राजीव लोचन मंदिर प्रांगड़ में आज राजीव लोचन कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पुजारी संमिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और राजीव लोचन ट्रस्ट कमिटी के अध्यक्ष राम सुंदर दास महंत जी के मुख्य आतिथ्य में ये कार्यक्रम हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राम सुंदर दास महंत, मंदिर ट्रस्ट कमिटी के मंत्री अनिल तिवारी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, ट्रस्ट कमिटी के सदस्य राघोबा महाडिक, लोकेश पांडे के साथ साथ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भाव सिंग साहू सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राम सुंदर दास महंत जी के सामने शपथ लिया संरक्षक श्रवण सिंह ठाकुर, पुजारी संमिति अध्यक्ष राम कुमार सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष बलजीत सिंह ठाकुर, सचिव भारत सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष क्रांति किशोर सिंह, सहकोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए ।