हस्ताक्षर अभियान में जुटे प्रदेश सचिव रूपेश साहू
राजिम केंद्र सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी बिल के विरोध में प्रदेश युवक कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस के आदेशानुसार प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव रूपेश साहू ने फिंगेश्वर ब्लॉक के गांव-गांव में जाकर किसानों से मुलाकात करते हुए किसान बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान का मुहिम छेड़ा है।
श्री साहू ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा लाया गया यह बिल न्याय संगत नहीं है याह बिल जो है कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाया गया है। जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी एवं छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर किसानों को किसान विरोधी अधिनियम के बारे में बता कर किसानों से हस्ताक्षर करवा कर देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को इस बिल को वापस लेने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिस पर हर गांव से किसान कांग्रेस पार्टी के समर्थन में एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाए गए तीन काले कानून के विरोध में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
आज युवा कांग्रेसियों द्वारा कौन्दकेरा जोन के ग्रामों का दौरा कर सैकड़ों किसानों का हस्ताक्षर कराया गया।
उक्त अवसर पर रूपेश साहू सचिव प्रदेश युवा कांग्रेस एवं जोन अध्यक्ष के साथ-साथ सेक्टर अध्यक्ष मुकेश मंडल, विधानसभा महासचिव जागेश्वर टंडन, बुथ अध्यक्ष केवल साहू, विधानसभा अध्यक्ष खेमू साहू, चतुर राम साहू, नरेंद्र चौहान, mukesh घोघरे , राजू कोसरे रामनारायण टंडन, भूषण सेन, विष्णु टंडन, राम राय निषाद, गेंदु राम सेन, komal ghogre राधे दरोगा आदि कांग्रेसी एवं किसान उपस्थित रहे।