गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम कल से दो दिवसीय जनसंपर्क यात्रा करेंगे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के गावों में पहुँचकर जानेंगे लोगों की समस्या
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर नेताओं या अधिकारियों के पास पहुँचते है, लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, कि जनप्रतिनिधि खुद अपने क्षेत्र में पहुचकर अपने लोगों की समस्याएं जाने और उसके निराकरण के लिए प्रयास करें ।
मगर गरियाबंद के कांग्रेसी नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने ये तय किया है, कि वो स्वयं ही अपने लोगों के पास पहुँचेंगे और उनके बीच बैठकर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे और उनके दिए हुए सुझावों पर अमल करेंगे इसी को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम कल से अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे इस दौरान वो क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गावों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जानेंगे और उसका निराकरण करने की कोशिश करेंगे साथ ही लोगों के द्वारा दिये गए सुझावों को भी ध्यान में रखकर उसे अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे ये जनसंपर्क यात्रा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो दिनों की होगी जिसकी शुरुवात वो कल से करने जा रहे है