बीजेपी कार्यकर्ताओ ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए किसान विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए ,राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
गरियाबंद। प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं उनकी नीतियों और किसानों से किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोला।प्रदेशभर में खेती-किसानी, धान खरीदी और किसानों से किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई थी। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा नेताओं ने हल्ला बोलते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं अपने विभिन्न बिंदुओं को लेकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में बुधवार को भाजपा मंडल गरियाबंद के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन कायर्क्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि भाजपा किसान हित को लेकर संसद से सड़क तक की लड़ाई लड़ते हैं, आज इसी उद्देश्य को लेकर धरना प्रदर्शन की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपने को किसान हितैषी बताने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों से किए वायदों को पहले पूरा करें, गिरदावरी का नाटक बंद करें। कहा कि अब केंद्र सरकार ने केंद्रीय पूल में पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना अधिक यानी 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की घोषणा की है, प्रदेश सरकार को अब किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान ख़रीदने की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि 60 लाख मीट्रिक टन चावल के लिए लगभग 90 लाख मीट्रिक टन धान की ज़रूरत होगी। केंद्र सरकार ने चावल की मद में प्रदेश सरकार को 09 हज़ार करोड़ रुपए की राशि भी हाल ही में दी है। श्री साहू ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसलों का पूरा लाभ किसानों को देकर प्रदेश सरकार इस वर्ष धान ख़रीदी का काम भाजपा शासनकाल की तरह ही एक नवंबर से प्रारंभ करे और पिछले वर्ष की तरह किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार न करे।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने आगे कहा कि चालू खरीफ सत्र का धान लगभग तैयार हो गए हैं और बहुत ज़ल्द फसल की लुआई शुरू हो जाएगी, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी पिछले वर्ष के धान के समर्थन मूल्य का ही पूरा भुगतान नहीं किया है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लुभावने वायदे करके सत्ता में आ गई है, लेकिन उसे पूरा करने में पूरी तरह से असफल रही है। प्रदेश सरकार उपज का मूल्य टुकड़ों-टुकड़ों में देकर अन्नदाता किसानों का घोर अपमान करने से बाज आए क्योंकि भाजपा शासनकाल में 24 घंटे के भीतर किसानों के पूरे भुगतान की व्यवस्था थी। प्रदेश की कांग्रेस सरकार से अपने वादे को पूरा करते हुए किसानों को बकाया दो साल का बोनस भुगतान करने की भी मांग की है।
जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा कि एक देश एक बाजार के कानून को कांग्रेस पचा नही पा रही है। प्रदेश सरकार सियासी नौटंकियां करने के बजाय संघीय ढाँचे का सम्मान करते हुए नए कृषि क़ानूनों का क्रियान्वयन कर किसानों के खाते में उनकी फसल की पूरी कीमत 72 घंटे में एकमुश्त जमा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होने आगे कहा कि प्रदेश सरकार गिरदावरी के नाम पर किसानों के खेत का रकबा घटाने का काम कर रही है। ऋणपुस्तिका में जितना रकबा दर्ज है, उसी अनुसार धान खरीदी की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह दुर्ग जिला में एक किसान के फांसी लगाकर आत्महत्या करना गंभीर मामला है। किसान के मौत के पीछे सच्चाई यह है कि छह एकड़ खेत की फसल इसलिए बर्बाद हो गई क्योंकि किसान को नकली कीटनाशक दवा खेतों के लिए दिया गया था। जब से कांग्रेस की सरकार बनी है नकली कीटनाशक की दवा बाजार में बिक्री हो रही है। जिसको लेकर कांग्रेस सरकार का नियंत्रण नहीं है, जिसके चलते किसान फांसी लगाने को मजबूर है।
इस अवसर पर अब्दुल गफ्फार मेमन, सुरेंद्र सोनटेके, अनूप भोंसलें, मिलेश्वरी साहू, वंशगोपाल सिन्हा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस मौके पर बलदेवसिंह हुंदल, आसिफ मेमन, केशव साहू, भीखूभाई मयानी, पुष्पक देवांगन, राधेश्याम सोनवानी, पूर्णिमा तिवारी, पुष्पा साहू, गुलेश्वरी ठाकुर, खीरमणी हरपाल, ताकेश्वरी साहू, शकुंतला झा, पुरुराम, झुमुकलाल साहू, नेहरू साहू, केशवराम निषाद, संजू साहू, परमेश्वर सेन, मनीष यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।