डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की हुई मौत मामले में राजिम बीएमओ पर गिरी गाज स्वास्थ मंत्री के आदेश के बाद हुई कार्यवाही
इस वक़्त की बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहां मरीज के इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के चलते हुई मौत के मामले में अब स्वास्थ मंत्री का आदेश सामने आया है, जिसके बाद गरियाबंद कलेक्टर छत्तर सिंग डहरे ने राजिम बीएमओ वीरेंद्र हिरोन्दइया को पद से पृथक कर दिया है, ज़िला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने उनके खिलाफ स्वास्थ मंत्री से शिकायत की थी ।
बीते दिनों राजिम के सेमहरतरा गाँव के तुलसी साहू की तबियत अचानक खराब हो गयी थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए राजिम शासकीय अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक होना बताकर रायपुर रेफर कर दिया था, लेकिन एम्बुलेंस नही होने के कारण मरीज तुलसी घंटेभर राजिम अस्पताल में तड़पता रहा और रायपुर ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी !
इस मामले में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और मृतक के परिजनों ने इसके लिए राजिम बीएमओ और हॉस्पिटल स्टाफ को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था, उनका आरोप था, कि यदि मरीज को समय रहते रायपुर ले जाया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती, रोहित साहू ने मामले की शिकायत स्वास्थ मंत्री से की थी, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए, कलेक्टर को आदेश जारी कर बीएमओ वीरेंद्र हिरोन्दइया को पद से हटाने और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है ।