जनपद अध्यक्ष का छेत्र में लगातार दौरे से विकाश कार्यो में आई तेजी पुष्पा साहू
कोरोना महामारी से आज सम्पूर्ण देश भयावह व दहशत में है।नित प्रतिदिन कोरोना संक्रमित लोगो की बढ़ते संख्या को लेकर समुंचा समाज व्यथित है।ऐसे में कोरोना महामारी के संक्रामक बीमारी के भय से परे हट कर फिंगेस्वर विकास खण्ड के महिला जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू जनपद छेत्र के ग्रामो में सघन दौरा कर प्रशासनिक कार्यक्रमो को क्रियान्वयन करने के साथ ग्रामीण जनता के बीच पहुचकर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने में सार्थक पहल कर रही है।
प्रदेश सरकार के गौधन न्यास योजना के तहत गोबर खरीदी केंद्रों का शुभारम्भ करने के साथ गौठान का निरीक्षण कर ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही कोरोना संक्रामक बीमारी से बचने बार बार हांथ धोने ,नियमित माश्क का उपयोग करने व एक दूसरे से बात करने के दर्मियान सोसियल डिस्टेन्स बनाये रखने अपील किये है।जनपद अध्यक्ष के द्वारा किये जा रहे अभिनव पहल को लेकर ग्रामीणों ने जमकर सराहना किये है।