आज ग्राम पंचायत सहसपुर मे महात्मा गांधी की जयंती मनाया गया, पंचायत प्रतिनिधियो एव ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किए
Friday, October 2, 2020
Edit
आज ग्रामपंचायत सहसपुर मे पंचायत प्रतिनिधियो एव गणमान्य नागरिकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाया गया ग्राम पंचायत के सरपंच खेमिन लोखनाथ साहू ने बापू जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने तथा गांव में स्वच्छता बनाये रखने की अपील की इस अवसर पर उपसरपंच जनक राम सेन सचिव नारद पटेल, पंच महेश साहू कौशिक साहू खिलेश्वर साहू केशर धनगड दीप्ति विश्वकर्मा कुंती साहू देवकी वर्मा लोकेश्वरी साहू एवं वरिष्ठ नागरिक तिजम राम नोहर साहू जीवन साहू कुंजलाल साहू गैंदालाल साहू मेष राम साहू उपस्थित रहे l
Previous article
Next article