गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन की तस्करी करते अंतरराज्जीय तस्करों को किया गिरफ्तार
गरियाबंद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरराज्जीय पेंगोलिन तस्करों को गिरफ्तार किया है, गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर छुरा पुलिस की स्पेशल टीम ने ओडिशा सीमा से लगे छुरा क्षेत्र के कोठीगाव से पेंगोलिन की तस्करी करते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, ये पेंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का है, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है ।
बता दें कि गरियाबंद क्षेत्र और उड़ीसा सीमा से लगे इलाके में पेंगोलिन पाया जाता है, इससे पहले भी पेंगोलिन की तस्करी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है, आज एक बार फिर पुलिस की मुस्तैदी के चलते छुरा पुलिस की स्पेशल टीम ने उड़ीसा के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमे संतोष पिता गौर सिंग भुजिया उम्र 36 साल, नंद कुमार पिता भरत भुजिया उम्र 25 साल, भोज सिंग पिता उड़ान सिंग उम्र 26 साल निवासी उड़ीसा जिला नुवापाड़ा ग्राम जामपानी धर्मबाँधा के रहने वाले है, जिन्हें उड़ीसा सीमा से लगे कोठीगाव से गिरफ्तार किया गया है, पेंगोलिन का वजन 8 किलोग्राम बताया जा रहा है, साथ ही इसकी कीमत 3 लाख के करीब बताया जा रहा है, बहरहाल गिरफ्तारी के बाद तस्करों से लगातार पूछताछ जारी है ।
उक्त कार्यवाही में छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत, सुऊनि श्रवण विश्वकर्मा, आरक्षक दयानंद गौर, हरिहर साहू, नरेंद्र साहू, रेखराम ध्रुव, शिवदयाल नागेश, सैनिक मन्नू , अशोक कश्यप की सराहनीय भूमिका रही ।