गरियाबंद में फिर हुई हाथी के हमले से युवक की मौत
Friday, October 23, 2020
Edit
इस वक़्त की बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहां पांडुका वनपरिक्षेत्र के संकरा गांव में हाथी के हमले से एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक पचपेड़ी से सांकरा गाँव की ओर लौट रहे थे, तभी दंतैल हाथी ने अचानक उनपर हमला कर दिया मिली जानकारी के अनुसार एक युवक नहर की ओर गिरा और दूसरा युवक खेत की ओर जिसे हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते युवक की मौत हो गयी है ।
वनविभाग का अमला मौके पर पहुँच गया है, जहां मृत युवक को खेतों के दलदल से निकाल लिया गया है, पुलिस और ग्रामीण भी मौके पर मौजूद है, बहरहाल मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए पांडुका ले जाया जा रहा है ।
Previous article
Next article