भारतीय संस्कृति और मानव जीवन के अस्तित्व के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक : चंद्रशेखर साहू
जीवन में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है। वृक्ष पर्यावरण संतुलित रखने के साथ-साथ मानव के खाद्य सामग्रियां और औषधियां देते हैं। मैं सभी लोगों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील करता हूं। उक्त बाते क्षेत्र के ग्राम भेंडरी में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने व्यक्त की। इस अवसर पर तालाब किनारे लगभग 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने ग्रामवासियों के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि तालाब के किनारे खाली पड़े जमीन का सदुपयोग करने का ग्रामवासियों का कार्य अत्यंत प्रसंशनीय है।तालाब तट को सब्जी उत्पादन के लिए लीज पर देने के बाद अब खाली बची जगहों में फलदार पौधों के वृक्षारोपण से ग्रामवासियों को लाभ प्राप्त होगा। जनपद सदस्य दीपक साहू ने कहा कि पौधरोपण केवल वन विभाग का ही कार्य नहीं है। यह हम सभी का दायित्व है कि पौधरोपण उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भेंडरी के सरपँच मोहन साहू,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष खेलुराम साहू,उपाध्यक्ष टिकेश्वर साहू,हलधर पटेल,खेमू साहू,लिकेश्वर साहू,दौलत साहू,पोखराज साहू, आदि उपस्थित रहे।