हाथरस में हुई घटना को लेकर गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
Monday, October 5, 2020
Edit
उत्तर प्रदेश के हाथरस में वाल्मीकि समुदाय के 19 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है, पीड़िता के साथ घटित घटना से मानवता को शर्मसार कर दिया है, उत्तर प्रदेश की पुलिस और प्रशासन ने पीड़िता की परिवार की सहमति के बिना ही आधी रात को अंतिम संस्कार कर दिया जो घोर निंदनीय है समाज के लिए चिंतनीय है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान में 5 अक्टूबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वाली भाजपा सरकार को तत्काल भंग कर पीड़िता को न्याय दिलाने के संबंध में मैनपुर में मौन सत्याग्रह आंदोलन किया गया साथ ही उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार व केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला दहन किया गया ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एफ आई आर दर्ज कराने के बावजूद पुलिस प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाना कई संदेह को जन्म देते हैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर इकाई के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम आवेदन देकर उत्तर प्रदेश में दलित समाज के साथ होने वाली बलात्कार हत्या तथा अन्य जघन्य अपराध को देखते हुए उत्तर प्रदेश के आदित्यनाथ योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग कांग्रेस कमेटी के द्वारा की गई है जिसमें प्रमुख रूप से गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम , किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र भारतीय , आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष खेदू नेगी ,कांग्रेस नेता नजीब बेग, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मैनपुर बंनसिंह सोरी , प्रेम जगत, अशोक दुबे, सामंत शर्मा ,साजिद मेमन ,जाकिर रजा , निखिल जगत ,हरेश्वर पटेल , लोकेश नागेश , लोकेश सांडे ,रामकृष्ण ध्रुव ,डोमार सिंह साहू ,डागेश्वर नेगी , तीरथ दंता , नूतन मरकाम , बलदेव राज ठाकुर हलिद्र नागेश ,भोजलाल सांडे , तनवीर सिंह राजपूत समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Previous article
Next article