दंतैल हाथी का आतंक जारी गांव में गुसा हाथी ग्रामीणों में दहशत का माहौल - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

दंतैल हाथी का आतंक जारी गांव में गुसा हाथी ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 



                                फाइल फोटो

गरियाबंद के पांडुका वन परीक्षेत्र अंतर्गत दंतैल हाथी का आतंक जारी है, आज एक बार फिर दंतैल हाथी ने एक राहगीर को दौड़ाया है, राहगीर ने किसी तरह से अपने मोटरसाइकिल को छोड़ कर अपनी जान बचाई, बता दें कि आज शाम जमाही नाले में दंतैल हाथी ने रास्ते से गुजर रहे राहगीर पर हमला करने की कोशिश की थी, हालांकि वक़्त रहते राहगीर ने अपने वाहन को छोड़कर भाग के अपनी जान बचाई है ।

सूत्रों से जो ताजा जानकारी प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक अभी हाथी छूइहा गाँव पहुच चुका है, जहां दंतैल हाथी लगातार चिंघाड़ मार रहा है, हाथी के दहशत से लोग अपने घरों में सहमे हुए है, बता दें कि आज से कुछ दिनों पहले इस दंतैल हाथी ने एक युवक की जान ले ली थी, वनविभाग का अमला मौके पर मौजूद है, लेकिन दल से बिछड़े हुए इस हाथी के आतंक के चलते वनविभाग भी इस पर काबू पाने में असमर्थ है, बहरहाल हाथी लगातार छूइहा गाँव में आतंक मचाये हुए है।भयभीत ग्रामीण अपने जान बचाने छत पर चढ़े हुए हैं और हाथी की भागने का इन्जार कर रहे हैं वन अमला मौके पर मौजूद है!आप सभी से अपील साम होते ही हाथी का मूमेंट का समय हो जाता है साम होने के बाद कोई घर से बाहर न निकले और सुरछित रहे 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer