पुस्तक हमारे जीवन के उत्प्रेरक एवं अभिन्न मित्र : चंद्रशेखर साहू
राजिम क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरसी में दस लाख उन्नीस हजार रुपये की लागत से बनने वाले पुस्तकालय भवन का आज जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने ग्रामवासियों व पँचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजन अर्चन व कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जीवन मे पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि पुस्तक हमारे जीवन मे उत्प्रेरक की भांति कार्य करता है, अच्छी किताबें सदैव हमारे जीवन में सन्मार्ग में चलने के लिए प्रेरित करती है। कोई भी पठन सामग्री अनुपयोगी नहीं होती अच्छी पुस्तकें हमारे मित्र की भांति हैं। जब भी समय मिले हमें पुस्तकें पढ़ती रहनी चाहिए, आपके ग्राम में पुस्तकालय बनने जा रहा है आप सभी इसका सदुपयोग कर जीवन में अग्रसर हों यही कामना करता हूँ। इस अवसर पर दीपक साहू जनपत सदस्य,श्रीमती कामनी शिव ध्रुव सरपंच लोहरसी,शिव साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति,पोखन साहू पूर्व जनपद सदस्य,गजानंद ठण्डन उपसरपंच,श्रीमती जमुना साहू,केवरा साहू,चमारिन बाई,इंद्रा बाई,दसोदा बाई,बिसमत बाई,यामिनी बाई,छन्नू लाल साहू,छबि राम साहू,रोहित साहू,लेखु साहू,एवम समस्त पंच गण पुरंदर वर्मा,हलधर पटेल,मनिस साहू,टीकम साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।