जनसंपर्क कर क्षेत्रीय समस्याओं से रूबरू हुए चंद्रशेखर साहू
जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद चंद्रशेखर साहू आज नवरात्रि पर्व के दौरान महाष्टमी के अवसर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों धुमा,परतेवा,सिंधौरी,तरीघाट,छुईहा,कुंडेल,जेन्जरा,मुड़तराई आदि ग्रामों का दौरा किया व मंदिरों में हवन पूजन कर क्षेत्र के खुशहाली की प्रार्थना की एवं कुंडेल के शनिदेव मंदिर में भोजन प्रसादी ग्रहण किया। इस दौरान वे आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए जहां वे गांव-मोहल्ले में,बुजुर्ग गरीब, किसान व ग्रामीणों व बिहान समूहों की महिलाओं से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनसम्पर्क में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के व्यवहार व उनकी सादगी भी लोगो को खूब भा रही है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का एक सशक्त माध्यम है।इसके माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओ व मांगों का समाधान करने का प्रयास किया जाता है साथ ही हमारी जवाबदेही भी बढ़ जाती है। इस दौरान जनसंपर्क में उनके साथ महेश साहू,हिराधर,डॉ दिलीप साहू,टिका राम ,जालम साहू,महेश साहू,रामगोपाल ,शेषनारायण,अरुण कवर,ऋषि कुमार साहू,कुलेश्वर गोश्वामी,टेमन, वासुदेव,टिकम साहू,वेदराम निषादआदि शामिल रहे।