गरियाबन्द-किसान विरोधी बिल के खिलाफ दस्तखत अभियान चलाने पहूचे कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंग साहू को जब शिकायतों का अंबार मिला तो उन्हें कहना पड़ा जिले में अफसरशाही हावी हो गया है। - state-news.in
ad inner footer

गरियाबन्द-किसान विरोधी बिल के खिलाफ दस्तखत अभियान चलाने पहूचे कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंग साहू को जब शिकायतों का अंबार मिला तो उन्हें कहना पड़ा जिले में अफसरशाही हावी हो गया है।

 


गरियाबन्द-किसान विरोधी बिल के खिलाफ दस्तखत चलाने पहूचे कांग्रेस अध्यक्ष को जब शिकायतों का अंबार मिला तो उन्हें कहना पड़ा जिले में अफसरशाही हावी हो गया है।सुधार नही किया गया तो पीसीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।सरकार की छवि धूमिल करने वाले अफसरों को सावधान रहने तक कि चेतावनी दे डाली।        .                       पिछले दो दिनों से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू व  अजजा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव समेत जिले व ब्लॉक के पदाधिकारी मैनपुर व देवभोग विकासखण्ड में किसान विरोधी बिल के खिलाफ दस्तखत अभियान चला रहे हैं।मैनपुर विकासखण्ड में पीडीएस मामले व राशन कार्ड नही बनने की भारी शिकायतें मिली थी।देवभोग में राजस्व विभाग के खिलाफ चार बड़े मामले उनके सामने आए जिसके बाद भावसिंह ने एसडीएम को लिखित पत्र सौपा जिसमे कहा कि सामने आ रहे मामले प्रशाशनिक लचर ब्यवस्था का परिणाम है।लम्बित मामलो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने को कहा है ।ज्ञापन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले को प्रशासनिक ढांचा कमजोर हो चुका है,आफशरशाही हावी है,इसलिए अफसर नियम कानून को ताक में रख कर मनमर्जी से काम कर रहे है,अफसरों की इस रवैये से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।जल्द ही मुख्यमंत्री से मामलो से अवगत कराया जाएगा।जनक ध्रुव ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओ को जनता के सामने मुँह दिखाने में शर्म आएगी।अफसरों को कार्यशैलो सुधारने के लिए मामले की पूरी जानकारी पर प्रभारी मंत्री को दिया जाएगा।ज्ञापन देते समय दुर्गा चरण अवस्थी,ब्लॉक अध्यक्ष सुखचंद बेसरा,अरुण सोनवानी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

 क्यो कहना पड़ा कांग्रेसीयो को,प्रशासन निरंकुश है-  शुंभम आत्महत्या के मामले में ,शुंभम की माँ ने बताया था कि प्रभारी मंत्री की अनुशंसा के बावजूद संलग्नीकरण के नाम से 25 हजार मांगे गए,मूँगझर व कूछ अन्य गाँव से आये ग्रामीणों ने गाव के सरकारी व घास जमीन में कब्जा हटाने के लिए कई बार मांग के बावजूद कब्जा हटा कर फसल जप्ती की कार्यवाही नही होना बताया,ऐसे 200 से ज्यादा मामले इस तहसील में लंबित की जानकारी दी गई।गिरशूल निवासी नबीन सेन के मामले जब नेताओ के सामने आया तो,नेता अवाक रह गए।नबीन ने बताया कि झराबहाल में एक भू खण्ड में आवास बना रहा है,आपत्ति के बाद मामला देवभोग तहसील में चल रहा है।लेकिन मामले में परिबन्धत्मक कार्यवाही का नोटिस मैनपुर एसडीएम से आ रहा है।अवगत हुए चारो मामले में  कांग्रेस अध्यक्ष ने एसडीम को सप्ताह भर के भीतर कार्यवाही करने को कहा है ।। एसडीएम अनूपम टोप्पो ने सभी मामलों पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads