सीआरपीएफ के जवानों ने घायलों का किया मदद, गाड़ी में फसे लोगो को सुरछित बाहर निकाला..
गरियाबंद जिले से बड़ी खबर निकाल कर आ रही है कार को साइड देते हुए ट्रक नाले में गिर गई अधिक जानकारी देते हुए सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट संजय कुमार शर्मा ने बताया कि आज दिनांक 02/10/2020 को समय लगभग 12:50 बजे गाव डुमरपडाव के पास ट्रक नं. CG-04-LB-4487 का एक्सीडेंट हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नं. CG-04-LB-4487. ड्राईवर ललित खान एवं सहायक ड्राईवर नाम अमर चन्द गांव टिका पारा जिला गरियाबन्द के रहने वाले है, ट्रक के मालिक का नाम फिरोज खान है, यह ट्रक में महुआ भरा हुआ था और रायपुर से कालाहाण्डी की ओर जा रहा था, गांव डुमरपडाव के पास एक कार द्वारा गलत तरीके से ओवरटक करने से उक्त ट्रक ड्राईवर संतुलन खो जाने पर गांव डुमरपड़ाव रोड़ के पास नाला में गिर गया। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राईवर को मामूली चोट आई तथा सहायक ड्राईवर को हाथ व झुटने मे चोट लगी जिससे सी.आर.पी.एफ जुगाड़ E211 के जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल सहायक ड्राईवर को कैम्प में लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिससे उसकी स्थिति स्थिर है ।