मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजिम को कारण बताओ नोटिस जारी
Tuesday, October 13, 2020
Edit
नगर पंचायत राजिम के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चंदन मानकर को कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कोरोना सघन सामुदायिक अभियान अंतर्गत सूचना उपरांत भी वीडियो काॅन्फ्रेंस में उपस्थित नहीं होने एवं सहायक नोडल अधिकारी द्वारा काॅल किये जाने पर भी जवाब नहीं देने के कारण नोटिस दिया गया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि यह शासकीय कार्यो में स्वेच्छाचारिता और अरूचि को प्रदर्शित करता है। साथ ही कर्तव्य परायणता व पूर्व रूप से सनिष्ट रहने के प्रवित्ति, उदासीन, सुस्त रवैया तथा कर्तव्य के प्रति हल्केपन और लापरवाही को प्रदर्शित करता है। जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 3 के सर्वथा विपरित है। उक्त नोटिस का स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
Previous article
Next article