गरियाबंद जिले में देर रात तक मिले 48 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए
Thursday, October 15, 2020
Edit
गरियाबंद जिले में देर रात तक 48 कोरोना संक्रमितों मरीज सामने आए है, स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक संक्रमित 18 राजिम क्षेत्र से मिले है, जबकि गरियाबंद से 06, छुरा क्षेत्र से 11, देवभोग क्षेत्र से 05 तो वही मैनपुर छेत्र से 03 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है ।
स्वाथ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज राजिम क्षेत्र में 18 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए है, इनमे सबसे अधिक कोंन्दकेरा गाँव से 05 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, वहिं धमनी और सिर्री खुर्द से 03 - 03 संक्रमित मिले है, भैसातरा और कुम्हि से 02 - 02 मरीज सामने आए हैं,सेमहरतरा से 03 मरीज सामने आए ,तो राजिम और बोरिसी से 01 -01 मरीज सामने आए हैं, छुरा छेत्र के सारागांव से 04 मरीज ,तो छुरा थाना से 01 मरीज सामने आए हैं, देवभोग से 06 संक्रमित सामने आए हैं, तो वही गरियाबंद से 03 मरीज तो सामने आए हैं
Previous article
Next article