राजधानी में कपड़ा व्यवसायी के बेटे के अपहरण मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस वक्त राजधानी रायपुर से बड़ी खबर है, जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शंकर नगर इलाके में देर रात कपड़ा व्यवसायी के बेटे सोहेल खान का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, अपहरण के बाद बदमाशों ने तकरीबन ₹30 लाख की फिरौती की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने वक्त रहते 24 घंटों के भीतर ही तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए हैं ।
जानकारी के मुताबिक बीती रात कपड़ा व्यवसायी के बेटे सोहेल खान का अपहरण करने के बाद बदमाशों ने परिजनों को फोन पर ₹30 लाख की फिरौती मांगी थी, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा सिविल लाइन थाने में दी गई अपहरण की सूचना के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई और आनन-फानन में एक टीम गठित की गई फिर साइबर पुलिस की मदद से रात में ही अपराधियों के फोन ट्रेस कर लोकेशन के आधार पर दबिश देने पहुंच गई बताया जा रहा है, कि अपहरण की घटना को चार युवकों द्वारा अंजाम दिया गया था, जिनमें पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है ।
पकड़े गए बदमाशों का नाम अमीन अली मौदहापारा पीयूष रायचूरा मौदहापारा और फ्रांसिस मांझी खमतराई को गिरफ्तार किया गया है, सिविल लाइन थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने घटारानी के कुंडेल चौक से इनकी गिरफ्तारी की है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।