छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुवा खेलते हुए शिक्षक, लिपिक, पटवारी नगर सैनिक सहित कुल 06 जुवारी गिरफ्तार - state-news.in
ad inner footer

छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुवा खेलते हुए शिक्षक, लिपिक, पटवारी नगर सैनिक सहित कुल 06 जुवारी गिरफ्तार

 


छुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छुरा के आवासपारा में किरण खलखो शिक्षक द्वारा अपने घर में बाहर से जुआरियों को बुलाकर 52 पत्ती तास से रूपयो का दांव लगाकर हारजीत का फैसला करते जुआ खेल रहे है कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मान् पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के

मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय धुव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक राजेश जगत थाना प्रभारी छुरा टीम द्वारा ग्राम आवासपारा छुरा पहुंचकर किरण खलखों के घर के चारो ओर घेराबंदी कर दबिश दी गई जहां किरण खलखो पिता पाण्डु खलखो 33 वर्ष सहित 05 अन्य व्यक्ति जिनमें धामन यादव पिता धनसाय यादव उम्र 32 वर्ष सा0 गादीकोट, इन्द्रपाल सेन पिता सनत कुमार सेन 40 वर्ष सा0 मस्जिदपारा छुरा,जितेन्द्र सेन पिता बाजीराम सेन उम्र 42 वर्ष सा0 संतोषी नगर गरियाबंद, राजेश साहू पिता स्व

चैतराम साहू उम्र 29 वर्ष सा0 बेलर चरौदा थाना भिलाई सेक्टर 03 जिला दुर्ग, धमेन्द्र पारसकर पिता कार्तिकराम 47 वर्ष सा0 नहरगांव थाना गरियाबंद जुआ खेलते रंगे हाथ मिले। मौके पर आरोपियों के पास से एवं फड़ से कुल नकदी रकम 1,20,200 रुपये, 08 नग मोबाईल फोन कीमती 29,000 रुपये,01 नग स्कार्पियो वाहन कीमती 4,00,000 रुपये, 03 नग मोटर सायकल कीमती 55000 रुपये, एक नग चटाई एवं 52 पत्ती तास को विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से थाना छुरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, सउनि श्रवण विश्वकर्मा, नरेन्द्र साहू,

हरिहर साहू, मोहित चुरेन्द्र, पुष्पेन्द्र साहू, अशोक मिंज, जोहन आदित्य, रविशंकर नेताम, रेवाराम ध्रुव'का सराहनीय भुमिका रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads