छत्तीसगढ़
गरियाबंद जिले में pds से जुड़े नए नए मामले सामने आते जा रहे हैं, रानीपरतेवा समिति में हुए चावल चना घपला मामले में अभी भी गिरफ्तारी चल ही रही है की फिर एक चावल की अफरा तफरी का नया मामला सामने आया है ।
गरियाबंद पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर खड़मा उचित मूल्य की दुकान में कल शाम को दबिश दी वही मौके पर गोदाम से 70 कट्टा चावल पाया गया है, जिसकी पूछताछ देर रात तक चलती रही गोदाम में रखे अनाज की जानकारी मांगी गयी तो समिति के गोमोल जवाब के बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने अनाज की जप्ती बना कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
वही जांच में पहुची फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर खड़मा राशन दुकान पहुचे है जहाँ गोदाम से 70 कट्टा अनाज मिला है, जिसमे पूछताछ में जवाब संतोष प्रद नही मिलने पर गोदाम में ही जप्ती बना कर सील कर दिया गया है, जिसमें आगे पूछताछ की जा रही है, वही सेल्समेन मौके पर नही पहुचे थे, बहरहाल जांच के बाद ही मामले का खुलाशा हो पाएगा ।
गरियाबंद जिले में फिर PDS चावल की अफरा तफरी का मामला आया सामने
Wednesday, September 16, 2020
Edit
गरियाबंद जिले में pds से जुड़े नए नए मामले सामने आते जा रहे हैं, रानीपरतेवा समिति में हुए चावल चना घपला मामले में अभी भी गिरफ्तारी चल ही रही है की फिर एक चावल की अफरा तफरी का नया मामला सामने आया है ।
गरियाबंद पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर खड़मा उचित मूल्य की दुकान में कल शाम को दबिश दी वही मौके पर गोदाम से 70 कट्टा चावल पाया गया है, जिसकी पूछताछ देर रात तक चलती रही गोदाम में रखे अनाज की जानकारी मांगी गयी तो समिति के गोमोल जवाब के बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने अनाज की जप्ती बना कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
वही जांच में पहुची फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर खड़मा राशन दुकान पहुचे है जहाँ गोदाम से 70 कट्टा अनाज मिला है, जिसमे पूछताछ में जवाब संतोष प्रद नही मिलने पर गोदाम में ही जप्ती बना कर सील कर दिया गया है, जिसमें आगे पूछताछ की जा रही है, वही सेल्समेन मौके पर नही पहुचे थे, बहरहाल जांच के बाद ही मामले का खुलाशा हो पाएगा ।
Previous article
Next article