गरियाबंद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत खेत मे काम करने के दौरान करंट लगने से हुआ बड़ा हादसा
इस वक़्त की बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहां एक ही परिवार के 3 लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी है, घटना पांडुका से लगे सरकड़ा गाव की है, जानकारी के मुताबिक परिवार के 3 सदस्य काम से खेत गए हुए थे, जहां पंप कनेक्शन का तार टूटकर खेत मे गिरा हुआ था, जिसके चलते करंट खेत मे प्रवाहित हो गया, और परिवार के तीनों ही सदस्य उसकी चपेट में आ गए ।
जानकारी के अनुसार सरकड़ा निवासी दामन कंवर अपनी पत्नी एरिन बाई और भांजे ओम कंवर के साथ काम करने खेत पहुचा था, जहां ये बड़ा हादसा हो गया । चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी विद्युत विभाग को दी विद्युत विभाग के लोगों ने मौके पर पहुचकर लाइन बंद किया तब जाकर तीनों को वहां से अस्पताल पहुँचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, घटना की जानकारी मिलते ही पांडुका पुलिस भी मौके पर पहुचीं हुई है, वहिं पांडुका में पीएम की व्यवस्था नही होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए तीनों के शव को छुरा ले जाया जाएगा जहां पीएम पश्चात शवों को उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौपा जाएगा ।