क्राइम
छत्तीसगढ़
गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार
शराब दुकान से मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश आरोपियो के कब्जे से 05 मोटर सायकल बरामद
थाना फिंगेश्वर, थाना छुरा, एवं थाना पाटन (दुर्ग) थाना गोबरा नवापारा रायपुर से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद ।
06 आरोपी गिरफतार भेजे गये जेल
गरियाबंद पुलिस द्वारा वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी राजिम के द्वारा हमराह टीम के साथ सूचना के आधार पर माल मशरूका की पता तलाश करते हुए मिलने के संभावित स्थानो में दबिश देकर आरोपीगण (1) मो.स्माईल खान (2) उत्तम निर्मलकर (3) सोहन विश्वकर्मा तथा चोरी हुए मोटर सायकल को खरीदी करने वाले आरोपीगण (1)बादल साहू (2) सुभान अली (3) सुभान रब्बानी अली के मेमोरण्डम निशान देही पर पांच नग मोटर सायकल जिसे छुरा शराब दुकान,बासीन शराब भट्ठी , गोबरा नवापारा शराब भट्ठी, पाटन शराब भट्ठी से चोरी करके नंबर बदलकर बिक्री करना तथा खरीददारो द्वारा कम किमत में मो.सा. खरीदना बताये आरोपियो के खिलाफ थाना राजिम में अपराध क्र 0/20 धारा 41(1+4) जाफौ /379, 411, 420, 34 भादवि पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन
में आरोपीगण ,मो.स्माईल खान ,उत्तम निर्मलकर ,सोहन विश्वकर्मा , बादल साहू, सुभान अली ,सुभान रब्बानी को दबिश देकर घेराबंदी कर आज दिनांक 08-09-2020 को क्रमश: 16:00, 16:05, 16:10, 16:20, 16:15, 16:25 बजे गिरुफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा जेल भेजा गया ।
इस कार्य में थाना प्रभारी आर.के.साहू, सउनि देवकुमार वर्मा, प्रआर 321 अंगदराव, आरक्षक-सुशील पाठक, जय प्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव, चुडामणी देवता, दीप्तनाथ प्रधान,
तरूण सिदार, राजेश ध्रुव, पवन कुमार सेन, का विशेष योगदान रहा ।
गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार
Tuesday, September 8, 2020
Edit
गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार
शराब दुकान से मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश आरोपियो के कब्जे से 05 मोटर सायकल बरामद
थाना फिंगेश्वर, थाना छुरा, एवं थाना पाटन (दुर्ग) थाना गोबरा नवापारा रायपुर से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद ।
06 आरोपी गिरफतार भेजे गये जेल
गरियाबंद पुलिस द्वारा वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी राजिम के द्वारा हमराह टीम के साथ सूचना के आधार पर माल मशरूका की पता तलाश करते हुए मिलने के संभावित स्थानो में दबिश देकर आरोपीगण (1) मो.स्माईल खान (2) उत्तम निर्मलकर (3) सोहन विश्वकर्मा तथा चोरी हुए मोटर सायकल को खरीदी करने वाले आरोपीगण (1)बादल साहू (2) सुभान अली (3) सुभान रब्बानी अली के मेमोरण्डम निशान देही पर पांच नग मोटर सायकल जिसे छुरा शराब दुकान,बासीन शराब भट्ठी , गोबरा नवापारा शराब भट्ठी, पाटन शराब भट्ठी से चोरी करके नंबर बदलकर बिक्री करना तथा खरीददारो द्वारा कम किमत में मो.सा. खरीदना बताये आरोपियो के खिलाफ थाना राजिम में अपराध क्र 0/20 धारा 41(1+4) जाफौ /379, 411, 420, 34 भादवि पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन
में आरोपीगण ,मो.स्माईल खान ,उत्तम निर्मलकर ,सोहन विश्वकर्मा , बादल साहू, सुभान अली ,सुभान रब्बानी को दबिश देकर घेराबंदी कर आज दिनांक 08-09-2020 को क्रमश: 16:00, 16:05, 16:10, 16:20, 16:15, 16:25 बजे गिरुफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा जेल भेजा गया ।
इस कार्य में थाना प्रभारी आर.के.साहू, सउनि देवकुमार वर्मा, प्रआर 321 अंगदराव, आरक्षक-सुशील पाठक, जय प्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव, चुडामणी देवता, दीप्तनाथ प्रधान,
तरूण सिदार, राजेश ध्रुव, पवन कुमार सेन, का विशेष योगदान रहा ।
Previous article
Next article