पाण्डुका मंडल के तत्वावधान में आज अतरमरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया
Thursday, September 17, 2020
Edit
भारतीय जनता पार्टी मंडल पाण्डुका जिला गरियाबंद के तत्वावधान में ग्राम अतरमरा में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया जिसमे स्वछता अभियान एवं वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, महामंत्री द्वय किशन कंडरा, प्रकाश सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि टीकम साहू , मंडल मंत्री धनीराम साहू, आई टी सेल सदस्य गुलशन सिन्हा, गोविंद तिवारी, जगत राम साहू, ड्रेश कुमार पटेल, रामकुमार यादव के साथ ही साथ बहन दुलारी साहू, हेमलता साहू सीता निषाद यशोदा साहू टिकेश्वरी साहू दशोदा ध्रुव अनुसुइया ध्रुव रमला सावरा झमेस्वरी पटेल हीरालाल साहू रमेश साहू गुलाब यादव डोमेन्द्र कुमार यादव ओमप्रकाश साहू राधेस्याम साहू लल्लू यादव रामकुमार यादव के साथ ग्राम अतरमरा की महिला कमांडो की बहनें सम्मिलित हुई ।
Previous article
Next article