गरियाबंद कोरोना से हुई डिप्टी रेंजर की मौत
Saturday, September 26, 2020
Edit
गरियाबंद-कोरोना से हुई डिप्टी रेंजर की मौत कोरोना संक्रमन से सहायक परिक्षेत्र अधिकारी की मौत
ज्ञात हो कि गरियाबंद वन मंडल के नवागढ़ परिक्षेत्र में ग्राम दर्रीपारा के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी को टाइफाइड होने के चलते रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था , वहां उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ते देख उसे मेकाहारा सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया ,जहां जांच के दौरान उसे कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया ,और आज सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गई ,उसके पश्चात उन्हें उनके गृहग्राम सकरी विधान सभा रोड रायपुर में प्रशासनिक देख रेख में उनका अन्तिमसँस्कार किया गया ,वही नवागढ़ परिक्षेत्र अधिकारी स्वयं उनके अन्तिमसँस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रशासनिक प्राथमिक सहायता राशि 25 हजार रुपया उनके परिवार को सौपे ।
Previous article
Next article