फिंगेश्वर पुलिस ने राशन हेराफेरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया ,
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनन्दन राठौर व अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में लगातार कारवाही की जा रही है । पिछले दिनों हुए गरियाबंद जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन में हेरा फेरी के मामले में लगातार आरोपियों को फिंगेश्वर पुलिस के द्वारा एक के बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । अब तक इस मामले में कुल 17 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है । गरीबो के राशन में अफरा तफरी करने के मामले में एक के बाद एक आरोपियों को फिंगेशर पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। पकड़े गये आरोपी खेलावन उर्फ राजू यादव पिता हराखराम यादव उम्र 40 वर्ष निवासी लोहझर थाना छुरा जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । राशन की अफरा तफरी के मामले में पुलिस की लगातार कार्यवाही से राशन घोटाला करने वाले लोगो में हड़कंप मचा हुआ है! वाहि फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने जानकारी देते हुए बताया कि धीरे धीरे कार्यवाही आगे बढ़ रही है अभी और लोगो की गिरफ्तारी होनी है बची है!
उक्त कारवाही में निरीक्षक वेदमती दरियो , सहायक उपनिरीक्षक हेमकुमार ठाकुर , आरक्षक भूषण निषाद , खन ठाकुर , सैनिक कामता बांधे , हरिशंकर निर्मलकर , का योगदान सराहनीय रहा ।