कसडोल -बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो पर नयाब तहसीलदार ने की कार्यवाही
कसडोल । सम्पूर्ण लॉक डाऊन खुलते ही एक हफ्ते बाद लोगों ने राहत की सांस ली । अनावश्यक रूप से एवं बिना मॉस्क लगाए घूमने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है । नायब तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला एवं दुकानों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाऊन के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई ।
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज 30 सितम्बर से जिले में लगाए गए लॉक डाऊन हटा दिया और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी । हालांकि जिला कलेक्टर ने लॉक डाऊन हटा दिया लेकिन आम नागरिकों को आवश्यक कार्य से ही घर से निकलने का आदेश जारी किया है । सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाऊन के नियमों का सख्ती से पालन करने ,हाथों को बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का उपयोग करते रहने का निर्देश जारी किया गया है । जिला कलेक्टर के निर्देश के अनुपालन में नायब तहसीलदार श्रीधर पण्डा के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने नगर के गायत्री चौक में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें अनावश्यक रूप से घूमने वाले एवं मॉस्क नहीं लगाने वाले लोगों के साथ सख्ती बरती गई और उनके नाम चालान काटा गया और भविष्य में लॉक डाऊन के नियमों के पालन करने की हिदायत के साथ छोड़ा गया , टीम ने आज तीन हजार रुपए वसूल किया जिसे राज्य कोरोना फण्ड में जमा कराने के निर्देश न । तहसीलदार के साथ प्रशा - सन की टीम ने नगर के सभी व्यावसायिक प्रति - ष्ठानों का भी निरीक्षण किया और दुकानों में किसी भी सूरत में भीड़ इकट्ठा नहीं करने एवं दुकानदारों को मॉस्क लगाने एवं बिना मॉस्क के आने वाले लोगों को कोई भी सामान नहीं देने के निर्देश दिए । आदेश की अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही करने की हिदा - यत दी गई ।आज के कार्यवाही में नायब तहसीलदार श्रीधर पण्डा टी आई डी बी उईके , पटवारी सत्यवान पाठक , नोहर साहू ,प्रधान आरक्षक संजय सोनी ,एवं आरक्षक शिवकुमार पाटले तथा कोटवार युग किशोर आदि शामिल थे ।