गरियाबंद जिले के राशन दुकानों में चावल चना की अफरा तफरी के मामले में एक के बाद एक कार्यवाही के बाद पुलिस पर बेवजह परेशान करने का लगा रहे आरोप
गरियाबंद जिले के राशन दुकानों में चावल चना की अफरा तफरी के मामले में एक के बाद एक कार्यवाही के बाद पुलिस पर बेवजह परेशान करने का लगा रहे आरोप ! छुरा विकास खंण्ड के दस आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों एंव सोसायटियों के सेल्समेनों ब्यवस्थापको ने गरियाबंद पुलिस की जांच कार्यावाही के बाद आज ,समितियों के अध्यक्ष और सेल्स मेन छुरा मंडी प्रागण में उपस्थित हो कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर छुरा नयाब तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर कंहा है कि पीडीएस चांवल शक्कर चना घोटाले के नाम पर फिगेश्वर पुलिस छुरा थाना क्षेत्र के गांवों के राशन दुकानों मे जांच कर आधे अधूरे बयान पर दस्तखत करने के लिए कर्मचारियों एंव जनप्रतिनिधियों के उपर दबाव डालने का मामला सामने आया है। कनेसर सोसायटी से चांवल को पंचनामा करके एंव विभागीय अधिकारियों , पंच सरपंच ग्रामीणों एंव समितियों के पदाधिकारियों के समक्ष गोदाम मे रखा गया था जिसके नाम पर जांच कर बेवजह परेशान किया जा रहा है जो दोषी हो उसपर कार्यवाही करे आगे भी ऐशी कार्यवाही चलती रही तो समिति कर्मचारियों एंव पदाधिकारीयों ने सभी राशन दुकानों मे ताला बंदी कर चाबी तहसीलदार को सौपने की बात कही है / वही इस मामले में फिंगेश्वर पुलिस का कहना है कि खाद्य विभाग की शिकायत पर कार्यवाही की गई है जो दोषी पाया गया है उसके ऊपर कार्यवाही की जा रही है समितियों के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है !