फंदे मे अनेक अनसुलझे सवाल , पुलिस को खंगालने होगे घर पर दोपहर मे ही पिता संग पुत्री ने गले मे लगाया फंदा ।
छुरा । विकास खंण्ड के दूरस्थ ग्राम गोदलाबाहरा मे ह्र्दय विदारक घटना की खबर आसपास की गांवो मे फैली तो लोग सकते मे आ गये घटनाओं के सबंधित जानकारी के लिये लोग गांव गोदलाबाहरा पहुंचे । इस क्षेत्र मे इस तरह की पहली घटना है । ग्राम गोदलाबाहरा निवासी मुन्डा मांझी ध्रुव (55)अपने भरे पुरे परिवार के साथ खेती मजदूरी कर सुखमय जीवन बिता रहे थे अचानक क्या हुआ कि परिवार वालो पडोसियों, गांव वालो को सोचने को मजबूर कर दिया !मुन्डा मांझी ने अपने अन्य परिवार के सदस्यों को खेती कार्य के लिए खेतो मे सुबह भेज दिया घर पर मुन्डा मांझी अपने बेटी कुमारी रेखा ध्रुव (23) के साथ घर पर थे !परिवार के सदस्यों ने दोपहर ग्यारह -बारह बजे के आसपास खेत से घर वापस आकर देखा तो घर के म्यार लकडी मे पिता मुन्डा मांझी पुत्री रेखा धु्व फांसी के फंदे मे झूल रहे थे , घरवालों ने पडोसियों की मदद से जिंदा होने की आशा मे तत्काल फंदे से बाप बेटी को उतार कर देखा तो दोनों बाप बेटी के प्राण पखेरु उड गये थे। छुरा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए छुरा मरचुरी भेज दिया जंहा पीएम के पश्चात शव को परिजनो को सौप दिया
छुरा पुलिस तप्तीश कर रही है फांसी लगाने का कारण ।
बाप बेटी दोनों अपने अपने गले पर फंदा डाले कि पिता ने बेटी को लटका कर खुद फंदे पर लटका अनेक अनसुलझे सवाल है जिसे छुरा पुलिस को सुलझाने है । परिवार को फांसी लगाये जाने का कारण नही मालूम
छुरा थानाध्यक्ष राजेश जगत सभी पहुलुओं को रखकर जांच कर रहे है । पीएम रिपोर्ट से कुछ बाते स्पष्ट हो जायेगा ।