गरियाबंद से मगरलोड के रास्ते धमतरी जिले के जंगलों मे हाथियो का डेरा, - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद से मगरलोड के रास्ते धमतरी जिले के जंगलों मे हाथियो का डेरा,




कुछ ही दिनों के अंतराल में धमतरी जिले में दोबारा पहुंचे हाथियो का दल मेहमान बना हुआ है।गरियाबंद से मगरलोड के रास्ते धमतरी जिले में आने के बाद अभी ये दल केरेगाव फारेस्ट रेंज के आस पास पहुच चुके है हाथियो का ये दल धमतरी नगरी रोड में केरेगाव के पास मेन रोड के पास ठहर गया। बीच बीच में दल के हाथी मेन रोड पर टहलने का मजा लेते देखे गए।जिसके कारण वनविभाग को बार बार सड़क पर यातायात को बंद करना पड़ा।इस तरह दिन में कई घंटे तक हाथियो के कारण ये रोड बंद होता रहता है। मंगलवार देर शाम हाथियों का दल सड़क पार कर लिया है।




दरअसल इस दल की एक हथिनी ने कुछ दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है। वनविभाग के अधिकारीयो ने बताया कि झुंड में तीन हथिनी अभी गर्भवती है जो आने वाले कुछ दिनो के भीतर बच्चा दे सकती है ।इस स्थिति में हाथी ज्यादा आक्रामक हो सकते है। डीएफओ ने बताया कि हाथियों का दल सड़क पार हो गया है अभी मुरूमसिल्ली क्षेत्र की ओर जाने लगे हैं इसमें कुल 22 हाथी शामिल है। वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads