क्राइम
छत्तीसगढ़
गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है। राजिम थाना में महिला के लिखित आवेदन पर से आरोपी गांव का मंगतु पटेल पिता स्व. बंशीलाल पटेल सा. चौबेबॉधा दिनांक 10.09.2020 को महिला अपने किराना दुकान से घर जा रही थी तब रास्ता में रोककर बुरी नियत से हाथ को पकड़कर अपने तरफ खिचने लगा तथा महिला के पति को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है जिस पर अपराध कं 164/20 धारा 354,394,506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था पुलिस अधिक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देशानुसार आरोपी मंगतु पटेल दिनांक घटना से फरार था जिसे आज दिनांक 12.09.2020 को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। बता दें कि इस कार्य में थाना प्रभारी आर. के. साहू, सउनि छबिल तांडेकर, राजेश ध्रुव, पवन सेन का विशेष योगदान रहा हैै।
राजिम पुलिस की बड़ी कार्यवाही, महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को भेजा गया जेल
Saturday, September 12, 2020
Edit
गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है। राजिम थाना में महिला के लिखित आवेदन पर से आरोपी गांव का मंगतु पटेल पिता स्व. बंशीलाल पटेल सा. चौबेबॉधा दिनांक 10.09.2020 को महिला अपने किराना दुकान से घर जा रही थी तब रास्ता में रोककर बुरी नियत से हाथ को पकड़कर अपने तरफ खिचने लगा तथा महिला के पति को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है जिस पर अपराध कं 164/20 धारा 354,394,506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था पुलिस अधिक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देशानुसार आरोपी मंगतु पटेल दिनांक घटना से फरार था जिसे आज दिनांक 12.09.2020 को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। बता दें कि इस कार्य में थाना प्रभारी आर. के. साहू, सउनि छबिल तांडेकर, राजेश ध्रुव, पवन सेन का विशेष योगदान रहा हैै।
Previous article
Next article