कोरोना वायरस
छत्तीसगढ़
बढ़ते कोरोना संक्रमण ने गरियाबंद में अबतक के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए है, एक दिन में ही जिले में 78 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, लगातार कोरोना का संक्रमण जिले में बढ़ता जा रहा है, सीआरपीएफ जवान भी कोरोना से संक्रमित हुए है, धवलपुर कैम्प के 13 जवान कोरोना संक्रमित हुए है । जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरतने ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 78 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसमे गरियाबंद क्षेत्र से सबसे ज्यादा 30 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, वहिं छुरा क्षेत्र से 23, मैनपुर क्षेत्र से 11, राजिम क्षेत्र से 09 और देवभोग क्षेत्र से 5 लोग कोरोना संक्रमित हुए है । राजिम क्षेत्र की बात की जाए तो राजिम शहर के वार्ड 06, 03, 08, 11 से एक - एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए है, वहिं राजिम थाना से एक व्यक्ति और शिवजी चौक का भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए है, रायपुर का एक व्यक्ति भी संक्रमित हुआ है, जिसका सैंपल राजिम में लिया गया था, साथ ही कोपरा गाँव के वार्ड क्रमांक 10 में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है!
फिलहाल सभी को कोविड 19 अस्पताल और AIIMS ले जाने की तैयारी की जा रही है ।
गरियाबंद में अबतक के सारे रिकॉर्ड टूटे एक दिन में 78 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, जिले में कोरोना का कहर
Saturday, September 12, 2020
Edit
बढ़ते कोरोना संक्रमण ने गरियाबंद में अबतक के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए है, एक दिन में ही जिले में 78 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, लगातार कोरोना का संक्रमण जिले में बढ़ता जा रहा है, सीआरपीएफ जवान भी कोरोना से संक्रमित हुए है, धवलपुर कैम्प के 13 जवान कोरोना संक्रमित हुए है । जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरतने ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 78 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसमे गरियाबंद क्षेत्र से सबसे ज्यादा 30 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, वहिं छुरा क्षेत्र से 23, मैनपुर क्षेत्र से 11, राजिम क्षेत्र से 09 और देवभोग क्षेत्र से 5 लोग कोरोना संक्रमित हुए है । राजिम क्षेत्र की बात की जाए तो राजिम शहर के वार्ड 06, 03, 08, 11 से एक - एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए है, वहिं राजिम थाना से एक व्यक्ति और शिवजी चौक का भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए है, रायपुर का एक व्यक्ति भी संक्रमित हुआ है, जिसका सैंपल राजिम में लिया गया था, साथ ही कोपरा गाँव के वार्ड क्रमांक 10 में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है!
फिलहाल सभी को कोविड 19 अस्पताल और AIIMS ले जाने की तैयारी की जा रही है ।
Previous article
Next article