गरियाबंद जिले के राजिम में पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार दो क्विंटल 70 किलो गांजा जब्त
गरियाबंद के राजिम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके पास से 2 क्विंटल 70 किलो गांजा जब्त भी किया गया है ।
राजिम पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक दोनों तस्कर ओडिसा से पिकअप वाहन से गांजा को रायपुर के गुड़िहारी ले जा रहे थे, इसी दौरान राजिम के श्यामाचरण शुक्ल चौक में लॉकडाउन की चेकिंग के दौरान ये दोनों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 8 पैकेटों में ये गांजा को पैक कर इसकी तस्करी कर रहे थे, आरोपियों के नाम कृष्णा यादव और बलराम महिलांगे है, पुलिस के मुताबिक पहले भी इस इलाके से ये गांजा तस्करी कर चुके है ।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार गांजे की तस्करी हो रही है, और पुलिस द्वारा लगातार तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में गरियाबंद की राजिम पुलिस ने भी आज बड़ी कार्यवाही करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है ।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामेश्वरी बघेल, सऊनि छबि लाल टांडेकर आरक्षक यशवंत सहित राजिम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।